सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:ईमानदारी की राह पर कमलानगर पुलिस, तकनीक की मदद से ढूंढे एक लाख रुपये

by morning on | 2025-07-13 15:42:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 115


Agra News:ईमानदारी की राह पर कमलानगर पुलिस, तकनीक की मदद से ढूंढे एक लाख रुपये


रुपयों की बरामदगी में कमलानगर पुलिस का कमाल, CCTV से पहचान कर महिला से कराए वापस

सतर्कता और सेवा भावना का उदाहरण बनी आगरा पुलिस, एक लाख रुपये सकुशल लौटाए

Morning City

आगराकमिश्नरेट आगरा की कमलानगर पुलिस ने सतर्कता, तकनीकी विवेक और ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति के गुम हुए एक लाख रुपये महज 16 घंटे में बरामद कर उसे सकुशल लौटा दिए। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की कार्यकुशलता का प्रमाण बनी, बल्कि आमजन में भरोसे की मिसाल भी प्रस्तुत की। घटना 12 जुलाई 2025 की है, जब एक व्यक्ति कमलानगर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि अग्रवाल हॉस्पिटल के पास उसकी एक काली पॉलीथिन में रखे एक लाख रुपये रास्ते में गिर गए हैं, जो काफी तलाश के बावजूद नहीं मिल पा रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक टीम गठित की और रूपयों की बरामदगी के निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम ने बीट पुलिसिंग प्रणाली को सक्रिय करते हुए सबसे पहले घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। जांच के दौरान फुटेज में एक महिला दिखाई दी, जो पॉलीथिन को उठाकर जाती नजर आई। फुटेज के आधार पर महिला की पहचान कर उसके निवास तक टीम पहुंची। पुलिस टीम के घर पहुंचने पर महिला ने बताया कि उसे यह रुपये रास्ते में पड़े मिले थे, जिन्हें वह अनजाने में घर ले आई थी। उसने बिना किसी हिचकिचाहट के पूरे एक लाख रुपये पुलिस टीम को सौंप दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने पूरी रकम सुरक्षित तरीके से उसके वास्तविक मालिक को लौटा दी।

रुपये वापस पाकर सूचना देने वाले व्यक्ति की आंखों में राहत और विश्वास झलक उठा। उसने आगरा पुलिस और विशेष रूप से कमलानगर थाने की टीम का आभार जताते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक सर्वेश कुमार एवं उप निरीक्षक प्रदीप कुमार (चौकी प्रभारी बल्केश्वर) की अहम भूमिका रही। कमलानगर पुलिस की इस त्वरित, ईमानदार और तकनीकी रूप से सुदृढ़ कार्रवाई ने आमजन के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है। यह घटना साबित करती है कि जागरूकता और निष्ठा के साथ किया गया हर कार्य समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ सकता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment