सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:कावड़ मार्ग पर अब भी संचालित मीठ की दुकानें

by morning on | 2025-07-13 16:11:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 161


Mainpuri News:कावड़ मार्ग पर अब भी संचालित मीठ की दुकानें

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- मीठ की दुकानों पर रोज काटे जा रहे मुर्गा और बकरे

Morning City

कुरावली/मैनपुरी भगवान भोले बाबा की भक्ति के लिए प्रसिद्ध श्रावण माह 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। इस जुलाई माह के शुरु होने के साथ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए थें कि किसी भी कावड़ मार्ग पर मीठ की दुकान संचालित नहीं होगी। लेकिन नगर का जैथरा मार्ग कावड़ का प्रमुख मार्ग होने के बाद भी इस मार्ग पर मीठ की दुकानें संचालित हो रहीं है।
ज्ञात हो कि श्रावण माह शुरु होने से पहले ही मुख्यमंत्री ने आदेश दिए थें कि कावड़ मार्गो पर मीठ की दुकानें बंद करा दी जाएगी, लेकिन कुरावली से जैथरा जाने वाले मार्ग पर देवीनगर बंबा से पहले ही और देवीगनर गांव पार करने के बाद काली नदी के पीछे एक मीठ की दुकान संचालित कीं जा रहीं है। इन दोनो ही दुकानों पर मुर्गा बेखौफ होकर काटे जा रहे है। लेकिन इन दुकानों की तरफ प्रशासन की निगाह नहीं जाती है। यह दोनो ही दुकानदार खुलेआम मीठ की बिक्री कर रहे है।

शिवभक्तों की आस्था को पहुंच रहीं ठेस
नगर के जैथरा रोड रोज ही करीब दर्जनों श्रद्धालु कावड़ लेकर जनपद कासगंज के सोंरो आदि जगह पर जाते है। लेकिन जैथरा रोड पर मीठ की दुकानें संचालित होने से शिव भक्तों की आस्था का ठेस पहुंच रहीं है। जब शिव भक्त मार्ग से कावड़ लेकर गुजरते है तो मीठ की दुकान के सामने अपना मुंह मोड़ लेते है। लेकिन मीठ काटने वाला मीठ काटता रहता है।

क्या बोले इंस्पेक्टर कुरावली
कुरावली के जैथरा रोड पर सड़क किनारे मीठ की दुकान खुली होने की जानकारी नहीं है। इस बारे पुलिस फोर्स भेजकर जानकारी की जाएगी कि मीठ की दुकानें है और दुकानें खोली जा रहीं है। अगर दुकानें खोली जा रहीं है। तो दुकानें बंद करा दी जाएगी।- धर्मेन्द्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर कुरावली कोतवाली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment