सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:जीटी रोड नही, कुरावली का तालाब बोलिए जनाब

by morning on | 2025-07-13 16:19:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 139


Mainpuri News:जीटी रोड नही, कुरावली का तालाब बोलिए जनाब

फोटो परिचय- मैनपुरी तिराहा के पास जीटी रोड भरा पानी।


- कुरावली में एसडीएमपीएस स्कूल के सामने भर रहा बारिश का पानी

Morning City

मैनपुरी/कुरावलीनगर में बारिश के चलते सभी लोग परेशान है। जीटी रोड किनारे भर रहा पानी राहगीरो को परेशान कर रहा है। इस पानी से बचने के लि कई राहगीर चोटिल हो चुके है। इसके साथ कई राहगीर काल के गाल में जा चुके है। लेकिन जीटी रोड जलभराव की समस्या दूर नहीं हो पा रहीं है। नगर के गलानाभ पुल के निकट मैनपुरी तिराहा स्थित एसडीएमपीएस स्कूल के सामने जीटी रोड पर भरा बारिश का पानी लोगो को परेशान कर रहा है।

नगर के गैलानाथ पुल के निकट मैनपुरी तिराहा स्थित स्वराज देवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के सामने जीटी रोड पर भारी मात्रा में बारिश के बाद जलभराव हो जाता है। इस जलभराव से स्कूल के छात्र छात्राओं सहित आसपास के नागरिक बहुत ज्यादा दुखी है। एसडीएमपीएस स्कूल कुरावली नगर का प्रमुख स्कूल होने के बाद भी इसके सामने जलभराव की समस्या दूर नहीं हो पा रहीं है। यहां पर बारिश के बाद जलभराव होने की बहुत पुरानी समस्या है। इसका सालों से निदान नहीं हो पा रहा है।

स्कूल आने वाले बच्चे हो रहे परेशान
अगर बात की जाएं मैनपुरी तिराहे के पास स्थित एसडीएमपीएस स्कूल के सामने जीटी रोड पर पानी भरने के बारे में तो यहां पर जीटी रोड पर बारिश के बाद पानी भरने की समस्या पुरानी हो चुकीं है। इस समस्या से स्कूल के छात्र छात्राएं बहुत ही ज्यादा परेशान है।

क्या बोले अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी
कुरावली में मैनपुरी तिराहा के पास स्कूल के सामने जीटी रोड किनारे बारिश का पानी भर रहा है। इसके बारे में जानकारी नहीं है। इस समस्या के बारे में जानकारी करके समस्या का हल करने के प्रयास जल्द ही कियें जायेंगे।- वीके चौधरी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment