रिपोर्ट – नरेन्द्र वर्मा
आगरा / फ़तेहाबाद। विगत शुक्रवार की देर शाम फ़तेहाबाद पुलिस ने मुखविर की सूचना दो बाइक चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद की गई हैं। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि विगत शुक्रवार को रात 8 बजे मुखविर द्वारा सूचना मिली कि शमसाबाद की तरफ से बाइक चोर एक चोरी की बाइक से फतेहाबाद आ रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक सुनील कुमार को मय पुलिस फ़ोर्स के साथ मुखविर द्वारा बताए गये स्थान पर भेजा गया।जहां पर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग करने लगे।तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे पुलिस द्वारा दोनों लोगो को घेरा बंदी कर दबोच लिया गया। नाम पता पूछने पर अपने नाम शिवम उर्फ फौजी पुत्र पप्पू सिंह निवासी देवगढ़ थाना राजाखेड़ा ,नीतेश पुत्र वीरी सिंह निवासी डढावली थाना राजा खेड़ा धौलपुर बताया। कड़ाई से पूछताछ करने बताया कि ये वाइक हमने चोरी की है। पुलिस द्वारा एप डाउनलोड करने पर पता चला कि यह गाडी चंदेनराय पुत्र रामजन्म राय निवासी कृष्ण कुंज गुड़गांव हरियाणा से चोरी की थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।