रिपोर्ट — अजय सिंह
दैनिक मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट/आगरा। चम्बल घाट चंबल नदी पर पांटून पुल बनने में और भी विलंब हो सकता है .जानकारी रहे कि प्रतिवर्ष पांटून पुल 15 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाता है किंतु इस वर्ष चंबल नदी में बार-बार बाढ़ आने के कारण यह पुल बनकर तैयार नहीं हो पाया लगभग 8 दिन पूर्व पांटून पुल बनाने का कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया गया .जिसके चलते लोगों को उम्मीद बंधी की अब 15 दिसंबर तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा किंतु जानकारों के अनुसार वर्तमान में चंबल नदी पर पक्का पुल बनने का कार्य भी चल रहा है. जिस स्थान पर पांटून पुल का निर्माण कार्य हो रहा है उसी स्थान पर पक्के पुल के लिए पिलर का निर्माण किया जा रहा है ऐसी स्थिति में बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री पांटून पुल बनने वाले स्थान पर रखी हुई है. जानकारों ने बताया कि पांटून पुल के निर्माण में कम से कम सप्ताह भर से अधिक समय लग सकता है जिससे इस मार्ग पर अभी फिलहाल स्टीमर जरिए ही आवागमन की सुविधा यात्रियों को मिल पाएगी मौके पर खड़े एक कर्मचारी ने बताया कि चम्बल पहुंच मार्ग के बीच रास्ते पक्के पुल हेतु पिलर बन रहा है. जिसकी वजह से प्लाटून पुल निर्माण में एक सप्ताह की देरी लग सकती है .पिलर के 15 फ़ीट दूरी पर जेसीबी द्वारा नया रास्ता बनाने का कार्य किया जा रहा है .जिसकी वजह से प्लाटून पुल बनने में देरी हो रही हे .