
हाथरस।लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमे जनपद हाथरस के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य सहित अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रहे व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मा० उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक जी, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन जी व राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह जी रहे। मुख्य अतिथि के रूप में श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार सेवा – सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित है उत्तर प्रदेश देश की आत्मा है । प्रदेश न केवल जनसँख्या की द्रष्टि से बड़ा है अपितु यह एक ऐतिहासिक और पौराणिम धरा है । देश के इस बड़े राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर इतिहास रचा है इस इतिहास के प्रेरणा हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी है जिनके नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में हमने अपना मार्ग प्रशस्त किया है । विगत पांच वर्षो में उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने सांस्कृतिक उत्थान के लिए तेजी से कार्य किया है । प्रशासन, वित्त, शिक्षा, सिचाई, सहकारिता, उर्जा, औधोगिक विकास, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था में लगभग 5 लाख युवाओं को नौकरिया दी है । महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो एवं आशा वर्कर्स का मानदेय बढाया । वर्ष 2017 के पूर्व दो दशको से सपा – बसपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश जंगल राज बन गया था । गुंडाराज के चलते आम आदमी, व्यापारियो व महिलाओं में भय और अशुरक्षा व्याप्त थी । भाजपा सरकार ने अपराध के प्रति जीरो टालरेंस निति अपनाकर अपराधियो के विरूद्ध व्यापक अभियान छेड़ा । भाजपा सरकार ने प्रदेश को बीमारी राज्य से निकालकर पांच वर्ष के अंदर ही औधोगिक स्तर पर अग्रणी राज्य बनाया है । गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ आज प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को मिल रहा है अब भाजपा सरकार कचरा उठाने वाले लोगो और बेघरो को भी राशन कार्ड से जोड़कर इसका लाभ दे रही है। प्रदेश में निराश्रित महिलाओं, वृद्ध पेंशन, विकलांग पेंशन को 500 से वढाकर 1000 रूपये कर दिया है । उत्तर प्रदेश की समस्त परियोजनाओं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे, डिफेंस कोरिडोर, गंगा एक्सप्रेस वे, एवं प्रदेश के सभी 7 एयरपोर्ट तथा हाइवे एवं ग्रामो की सडको को सुगम बनाया है। इस बैठक में जनपद हाथरस से गौरव आर्य (भाजपा जिलाध्यक्ष), चौ० देवेन्द्र सिंह (जिला प्रभारी), अंजुला सिंह माहौर (प्रदेश मंत्री) ब्रजबहादुर भरद्वाज, दिनेश शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष) रामवीर सिंह भैया जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा) , व प्रदेश के समस्त मंत्रीगण एवं सरकार के केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे ।
