कानपुर देहात(सिकन्दरा) नेशनल हाईवे टू के किनारे खड़ी डीसीएम में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम खेतों में जाकर घुस गया और डीसीएम चालक की कुचलने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी।
बताते चलें कि डीसीएम चालक मनोज कुमार महतो पुत्र झारी लाल महतो निवासी 84, केशव चन्द्र सेन स्ट्रीट,मंजू फार्मेसी, राजा राम मोहन सरानी (कोलकाता) जो कि औरैया की ओर से आकर थाना सिकन्दरा क्षेत्र के मूड़ादेव गाँव सामने चाय की दुकान पर रुकने के बाद डीसीएम की पीछे की लाइट ठीक करने लगा तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चालक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम हाईवे किनारे खेतों में घुस गयी। हाइवे पर देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए माती भिजवाया।
