कानपुर देहात(सिकन्दरा)। हैण्ड पम्प में पानी भरने के विवाद को लेकर दबंगों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना पुलिस से गुहार लगाई है। वही पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रतापुर गांव का है जहां की रहने वाली महिला रश्मि देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हैंड पंप पर पानी भरने को लेकर पड़ोसी दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में महिला के बायें हाथ व आंख में गंभीर चोटे आई है। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। वहीं दबंगों द्वारा मारपीट करता देख बचाने आये पति को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाबत दबंगों के खिलाफ़ तहरीर दी है। मामले को देखते हुए पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।