रिपोर्ट – लकी शर्मा
मोर्निंग सिटी संवाददाता
फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में लड़की के बुलाने पर एक युवक दूसरे गांव से बीती रात उसके घर पहुँच गया, जहां परिजनों ने देख लिया उसके बाद जमकर धुनाई की, जिससे घायल हो गया, उपचार को लाया गया जिला अस्पताल।बताया गया एक युवक की थाना मक्खनपुर में किसी लड़कीं से फोन पर बातचीत हुई धीरे धीरे इश्क और आगे बढ़ा फिर बीती रात लड़कीं ने युवक को अपने घर आने को कहा, प्यार में पड़े युवक जो कि किसी दूसरे गांव का निवासी था लड़कीं के घर पहुँच गया, युवक के मुताबिक वह लड़कीं से बात कर रहा था तभी उसके परिवार के लोगो ने पकड़ लिया फिर जमकर धुनाई कर दी और युवक को 108 एम्बुलेंस द्वारा उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सरकारी ट्रॉमा सेंटर में उसका उपचार कराया ज रहा है। वहीं पर युवक ने उक्त सारी जानकारी मीडिया को दी। वहीं थाना प्रभारी मक्खनपुर का कहना था मामला संज्ञान में नहीं है तहरीर और कोई सूचना थाने पर नहीं है।