कानपुर देहात (सिकन्दरा) नगर पंचायत सिकन्दरा में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिवस राम नवमी पर्व पर जगह जगह भगवान राम व आदि शक्ति मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गयी। ब्लाक प्रमुख राकेश कटियार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इंजीनियर आशीष कटियार पंकज कटियार रवीश कटियार ववित मिश्रा अंकित गुप्ता समेत इसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं समेत बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। शोभायात्रा सिकंदरा नगर के प्रमुख मार्गों में घूमी इस दौरान कस्बे में जय जय श्री राम के नारों की जयघोष सुनाई देती रही। शोभायात्रा पटेल चौक से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरी जहां नगर के नर नारियों ने भगवान राम का उदघोष करने वालों का जगह जगह जलपान कराकर स्वागत किया गया। नवमी पर्व पर पूरा नगर भगवा रंग से पटा हुआ था। नगर पंचायत प्रशासन ने शोभायात्रा के लिए साफ सफाई के साथ कलई गलियों में डलवाई वही शोभायात्रा में शामिल भक्तजन भजनों पर झूम उठे।
