मैनपुरी। मंगलवार की सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। बताया गया है कि कोतवाली पुलिस ने सूचना पर जेल चौराहा के पास दो लुटेरों की घेराबंदी की थी। इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। मुठभेड़ में पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जा से दो लूटे मोबाइल, चोरी की बाइक व तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। लुटेरों ने पुलिस को गैंग से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी हैं।
कोतवाली सदर क्षेत्र के भोगांव रोड स्थित जेल चौराहा के पास एक बुलेट बाइक पर दो शातिर लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना पर मंगलवार की सुबह स्वाट टीम/इंस्पेक्टर कोतवाली विक्रम सिंह ने उपनिरीक्षक जैकब फर्नाडीज व टीम के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस से खुद को घिरता देख बुलेट बाइक सवार दोनों बदमाश भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की बाइक, लूट के दो मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में लुटेरों ने अपने नाम शीलू यादव निवासी कृष्णा नगर करहल और मिथलेश कुमार निवासी गांव सींगनी किशनी बताए है। पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि वह बाइक से घूम कर मोबाइल, नकदी आदि लूट की वारदात अंजाम देते थे। पूछताछ में पुलिस को गैंग के संबंध में कई अहम जानकारियां हाथ लगीं हैं। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है।
