महेवा/इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा के अंतर्गत बी आर सी बकेवर सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी महेवा के निर्देशन में ए आर पी नगेन्द्र प्रताप सिंह नोडल विद्याज्ञान परीक्षा ने शैलेन्द्र सिंह, नीरज सिंह दोहरे, प्रवीण पांडेय, प्रवीण कुमार , चंद्रजीत सिंह के सहयोग से विद्याज्ञान परीक्षा प्रथम चरण में उत्तीर्ण महेवा ब्लॉक के 32 छात्र छात्राओं को प्रस्तावित ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का मॉक टेस्ट प्रशिक्षण दिया विदित हो कि ब्लॉक महेवा के विभिन्न स्कूलों के कुल 32 छात्र -छात्रायें प्रथम चरण के लिए चयनित हुये है । प्रशिक्षण में बताया गया कि भाषा, गणित और मानसिक योग्यता की ऑनलाइन परीक्षा होगी।परीक्षा केंद्र पर बच्चों को प्रवेश पत्र के साथ साथ आय एवम निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 3 व 4 का परीक्षाफल, आवेदक के आधारकार्ड की छाया प्रति एवम शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत आयु प्रमाण पत्र साथ लेकर जाना है।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय सिंह राज ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।