आगरा। मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा श्री विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में निरीक्षण समिति की सदस्या अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती शिप्रा आर्य, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती मिर्जा जीनत एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा श्री नवीन कुमार द्वारा आज नारी निकेतन 100 फुटा रोड, आगरा एवं रामलाल वृद्ध आश्रम कैलाश मंदिर के पास, सिकंदरा, आगरा का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नारी निकेतन की प्रभारी अधीक्षिका श्रीमती जुबेदा खान एवम रामलाल वृद्ध आश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान महिलाओ के खाना पीना तथा उपचार के बारे में एवम संस्था की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी अधीक्षिका एवम रामलाल वृद्ध आश्रम के संचालक को निरीक्षण समिति द्वारा निर्देशित भी किया गया कि महिलाओ एवम संस्था के बच्चो को समय से प्राथमिक उपचार खाना पीना एवं संस्था की समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। तथा नारी निकेतन में निवासरत महिलाओं एवं संस्था में निवासरत बच्चो को वैक्सीन लगवाए जाने के बारे में पूछा गया तो अवगत कराया गया कि दोनों ही डोज लग चुकी हैं । इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार द्वारा रामलाल वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संचालक श्री शिव प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार द्वारा फ्री लीगल एड एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम तथा महिलाओं के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार द्वारा आगरा जनपद के समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दिनांक 12 मार्च 2022 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने के लिए कहा गया।
