आगरा। बेकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय सभागार मे बीए, बीएससी, बी कॉम , व बीबीए प्रथम वर्ष कि छात्राओं के लिए ओरिएण्टेशन प्रोग्राम का आयोजन मंगलवार को महाविद्यालय सभागार मे किया गया। सर्वप्रथम संगीत विभाग द्वारा महाविद्यालय कि प्रार्थना के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर डाक्टर नसरीन बेगम ने महाविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं को महाविद्यालय मे होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया। महाविद्यालय कि प्राचार्या डाक्टर पूनम सिंह ने महाविद्यालय कि समस्त शिक्षिकाओं का परिचय कराया व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राए कठिन परिश्रम करें। पुस्तकालय का लाभ उठाये अनुशासित रहे। छात्राओं के सहयोग के लिए शिक्षिकाए हर संभव उनका मार्ग दर्शन करने को तैयार है।

सुरक्षा कि दृष्टि से छात्राए बिना हेलमेट महाविद्यालय मे प्रवेश नहीं कर सकती है। आप दिल लगाकर पढ़े और महाविद्यालय को शिखा पर ले जाए।महाविद्यालय मे होने वाली गतिविधियों मे डाक्टर अमिता निगम आईक़्यूएसी समन्वयक ने मनोवैज्ञानिक कॉउंसलिंग सेल व आईक़्यूएसी प्रॉक्टर डाक्टर गुंजन चतुर्वेदी ने अनुशासन महाविद्यालय पत्रिका निबंध लेखक डॉक्टर लता चंदेला ने करियर कॉउंसलिंग प्लेसमेंट सेल डाक्टर गुंजन ने समय सारिणी, डाक्टर अमिता शर्मा ने सांस्कृतिक गतिविधियों, डाक्टर राधा गुप्ता ने पुस्तकालय व छात्रावास, नेहा ने रोवर्स रेंजर्स, डाक्टर अनुपम सक्सेना ने एनसीसी खेल कूद व गर्ल्स हेल्थ क्लब, डाक्टर शेलजा ने एनएसएस, डाक्टर बिंदु अवस्थी ने इको क्लब डाक्टर नसरीन बेगम ने वाद विवाद प्रतियोगिता डाक्टर ज्योति कुशवाह ने प्राथमिक चिकित्सा, डाक्टर पूनम शर्मा ने एनईपी, डाक्टर वंदना कौशिक ने हेल्थ डेस्क, डाक्टर शशि प्रभा वार्ष्णेय ने एंटी रैगिंग कि जानकारी दी व डॉक्टर कामना धवन ने छात्राओं को समय सारिणी से अवगत कराया इस अवसर पर महाविद्यालय कि समस्त प्रवक्ताये उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर नसरीन बेगम ने किया।