मोर्निंग सिटी संवाददाता
मौदहा / हमीरपुर। मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त अभियान के बाद भी क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर बार बार ज्ञापन देने के बाद भी क्षेत्र की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई हैं जिसके बाद बुन्देलखण्ड नवनिर्माण सेना ने सड़क मार्ग निर्माण की मांग का अनोखा तरीका अपनाते हुए पांच किलोमीटर तक पैदल यात्रा की।जिसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जर्जर सड़कों की दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित कराया गया है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का प्रभाव कम होने के साथ ही अनेकों गांव के संपर्क मार्ग खस्ता हालत में हैं जिनके निर्माण के लिए बुंदेलखंड नव निर्वाचित सेना ने सैकड़ों लोगों के साथ क्षेत्र के ग्राम मांचा से कम्हरिया तक पदयात्रा निकाल कर सड़कों के जल्द निर्माण की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव मांचा, मझगवां, असुई, कम्हरिया,करहिया, तिन्दुही,मदारपुर, छिमौली के संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग करते हुए बुन्देलखण्ड नव निर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी ने सैकड़ों लोगों के साथ मांचा से कम्हरिया,मौदहा तक पांच किलोमीटर पदयात्रा निकाल कर सड़क मार्ग निर्माण की मांग की है पदयात्रा मौदहा के बड़े चौराहे पर पहुंचते ही नायब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने ज्ञापन लेकर शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर दिनेश सविता, शिवपाल कुशवाहा , राहुल वर्मा राष्ट्रीय सचिव दिनेश त्रिपाठी , घनश्याम विश्वकर्मा,शिवपाल कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।