औंछा/मैनपुरी। तमंचा लेकर दहशत फैलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। बुधवार को औंछा पुलिस ने दो तमंचेबाज गिरफ्तार किए। पिछले दो दिनों में आठ तमंचेबाज पुलिस ने पकड़े हैं। एसपी के निर्देश पर शांति व्यवस्था के लिए जुटी पुलिस तमंचे बाजों पर शिकंजा कस रही है। एसपी कमलेश कुमार दीक्षित ने क्राइम मीटिंग में जनपद पुलिस को निर्देश दिए थे कि शहर कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ अराजक तत्व तमंचा लेकर घूमते हैं और लोगों में दहशत फैलाते हैं। आपराधिक घटनाओं को भी इनके द्वारा अंजाम दिया जाता है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाए। एसपी के निर्देश मिलने के बाद जनपद पुलिस तमंचा लेकर घूमने वालों के पीछे पड़ गई है। बुधवार को औंछा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हुलासी निवासी जितेंद्र उर्फ पुजारी पुत्र मानसिंह को तमंचा सहित गिरफ्तार किया। औंछा पुलिस ने ही अवनीश उर्फ सिंटू पुत्र ओमवीर निवासी नगला आंध्रा को तमंचे के साथ पकड़ा। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। पिछले दो दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने 8 तमंचेबाजों को पकड़ा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
