रिपोर्ट — धीरज
आगरा/ फतेहपुर सीकरी। थाना मलपुरा के गांव टपरा निवासी प्रवक्ता विजय सिंह लोधी की पुत्री गूंजता सिंह एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है वह यूक्रेन में रहकर मेडीकल की पढाई कर रही है।
रूस-यूक्रेन युद्व के चलते वह यूक्रेन की राजधानी कीव में फंस गयी है जिसके चलते छात्रा के माता -पिता भारी परेशान है और उन्होने केन्द्र सरकार से छात्रा को निकालने की गुहार लगायी हैं। पिता रमन सिंह इंटर कालेज मथुरा में प्रवक्ता है तथा माता ममता मथुरा के किशोरी रमन गर्ल्स इंटर कालेज में शिक्षिका है, ने बताया कि उनकी पुत्री गूंजता सिंह राजपूत वोगोमुलेटस यूनिवर्सिटी कीव यूक्रेन की छात्रा है जिसकी 25 फरवरी 2022 को फ्लाइट थी लेकिन दो दिन पहले युद्व होने से फ्लाइट कैंसिल हो गई है जिसके चलते वह कीव में ही फंस गयी है माता-पिता को रो-रोकर बेहाल है वहीं पिता के अनुसार शान प्रशासन का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी परिजनो को सांत्वना देने तक नही पहुंचा है जिससे माता में रोष व्याप्त हैं।