रिपोर्ट — अजय सिंह
दैनिक मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट/आगरा। कस्बा स्थित श्री डी पी सिह इण्टर कालेज के संस्थापक शिक्षाविद डाक्टर रामकुमार चौहान की पुण्यतिथि पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बिजेता प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया। बुधवार को श्री डी पी सिह इण्टर कालेज के संस्थापक डा रामकुमार चौहान की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे दो दिन पूर्व आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बिजेता छात्र छात्राओ मे प्रथम स्थान पर प्रिंस ,द्वितीय पर उमा विधोलिया व तृतीय स्थान अमन ने प्राप्त किया था। जिनको मुख्य अतिथि दिनेश तोमर प्रधानाचार्य सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान डाक्टर राघवेंद्र चौहान ने रामकुमार चौहान के जीवन परिचय पर प्रकाश डालकर सभी को उनके द्वारा चंबल क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने के दौरान कई गयी मेहनत से अवगत कराया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक शिवानंद चौहान, बनवारी लाल,अनिल शर्मा,शिवकुमार शर्मा,अजय शर्मा , देवेन्द्र शर्मा,मोहन गोस्वामी,योगेश वर्मा,वीरेन्द्र कुमार ,पिंकी वर्मा आदि लोग मौजूद रहै।