मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। गर्मी के दिनो में पानी इंसान की सबसे बड़ी ज़रूरत है चाहे वह पीने का पानी हो या अन्य कार्य में इस्तेमाल करने का पानी हो , पानी को लेकर जनपद आगरा के मंटोला क्षेत्र वासी इन दिनों बेहद परेशान हैं । काफी दिन से मंटोला क्षेत्र के नल सूखे पड़े हैं लोग बूंद बूंद को तरस रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग तो फिल्टर पानी की बोतलें खरीदकर काम चला रहे हैं , स्मार्ट सिटी आगरा का पानी को लेकर ये आलम है की पानी न आने के कारण क्षेत्रवासी संबंधित विभाग की कार्यशैली से काफी खफा हैं । लोगों का कहना है की उन्होंने कई बार जल विभाग में शिकायत की लेकिन अधिकारियों के द्वारा किसी तरह कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई समस्या का कोई समाधान नहीं है समस्या लंबे समय से ज्यों की त्यों ही बनी हुई है । मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लंबे समय से पानी न आने के कारण लोगों की दिक्कत अधिक बड़ गई है क्योंकि पिछले कुछ दिन से रमज़ान का महीना भी शुरू हो चुका है और लोग दिन भर रोजे की हालत में भूखे प्यासे रहते हैं इसी स्तिथि में उन्हें पानी भरने के लिए दूर दराज जाना पड़ता है जिसके कारण उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जल विभाग इस समस्या को देखने पर तेयार नही है और क्षेत्रवासी मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं अब कब तक विभागीय अधिकारी मंटोला धोलीखार वासियों की फरियाद सुनते है।