रिपोर्ट — बाल किशन
आगरा/ पिनाहट। कस्बा स्थित सरकारी बस स्टैंड के अंदर कुछ दुकानदारों ने लोहे के खोखे रखकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। परिवहन विभाग ने अवैध खोखा संचालकों को नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन का समय दिया था।बावजूद इसके दुकानदारों ने बस स्टैंड के अंदर रखें अवैध खोखो को नहीं हटाया।जिस पर बुधवार क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय परिवहन विभाग आगरा के निर्देशन पर ए आरएम बाह परिवहन विभाग पिनाहट पुलिस को लेकर कार्रवाई के लिए सरकारी बस स्टैंड पर पहुंचे । परिवहन विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से कार्रवाई करते हुए सरकारी बस स्टैंड के अंदर रखे हुए अवैध खोखो को जप्त कर क्षेत्राधिकारी अधिकारी कार्यालय पिनाहट में रख दिया है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा स्थित सरकारी बस स्टैंड के अंदर दोनों तरफ कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से खोखे रख कब्ज़ा कर लिया है। जिस पर परिवहन विभाग ने एक सप्ताह पूर्व नोटिस चस्पा की कार्रवाई करते हुए अवैध खोखा संचालकों को तीन दिन का समय दिया था। नोटिस चस्पा की कार्रवाई के तीन दिन बाद भी अवैध खोखा संचालकों ने अपने खोखे नहीं हटाए। जिस पर बुधवार क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग कार्यालय आगरा के निर्देशन पर एआरएम अनिल चतुर्वेदी प्रवर्तन दल के साथ पिनाहट पहुंचे। जिससे अवैध खोखा संचालकों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिवहन विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से सरकारी बस स्टैंड के अंदर रखे अवैध खोकों के खिलाफ अभियान चलाया। और क्रेन की मदद से बस स्टैंड के अंदर रखे अवैद्ध खोखो को जब्त कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पिनाहट पहुंचा दिया है। प्रवर्तन दल की टीम में एसएस बाह उदयवीर सिंह,एटीआई सुनील बाबू,प्रमोद जादौन,अंशुमन, तेजपाल सिंह,योगेंद्र सिंह,बृजपाल सिंह,रामचरण यादव जोगिंदर सिंह रिपुसूदन आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । वही इस मामले में ही एआरएम बाह अनिल चतुर्वेदी का कहना है कि सरकारी बस स्टैंड के अंदर अवैध खोखे रखे थे।उन्हें हटाया गया है। और पुनः खोखा रखने पर अवैध खोखा संचालकों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।