मोर्निंग सिटी संवाददाता
बदायूं ! पुलिस ध्वज विभाग के गौरवशाली अतीत,स्वर्णिम भविष्य एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है आज पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0ओपी सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बदायूं में ध्वजारोहण कर मौजूद पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को संबोधित किया गया एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया ।