मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट/ आगरा ! थाना पिनाहट मे व्यापारियों संग पुलिस ने शांति समिति की बैठक की।इस दौरान व्यापारियों से समस्या व सुझाव पूछे गये। सोमवार को थाना पिनाहट परिसर मे एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिह चौहान समेत नगर के व्यापारियों ने भाग लिया।बैठक मे पुलिस ने दुकानदार से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था , रात्रि गश्त सम्बन्धी समस्याओं के बारे मे जानकारी ली।ब्यापारियो से सुझाव पूछे।इस दौरान व्यापारियों ने नगर मे जाम व अतिक्रमण की समस्या के निजात दिलाने का सुझाव दिया।जिसके लिये पुलिस ने कहा कि नगर पंचायत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये।पुलिस सहयोग करेगी।साथ ही चौराहे पर लगने वाले जाम के लिये।पुलिस कर्मी तैनात रहते है।इस दौरान अनिल गुप्ता , उमेश गुप्ता , बब्बी खान , निखिल गुप्ता , गिरीश गुप्ता , हनीफ खान , राहुल गुप्ता , रवि गुप्ता आदि लोग मौजूद रहै।