ओंछा/मैनपुरी। थाना क्षेत्र में पुलिस जीप ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में सिपाही बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही को उपचार के लिए मैनपुरी जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया।
थाने में तैनात सिपाही दिनेश कुशवाह शुक्रवार की रात्रि 9 बजे मैनपुरी से थाना औंछा की सेकेण्ड मोबाइल जीप लेकर आ रहे थे। रास्ते में पड़रिया चौराहा के पास हरनागरपुर मोड़ पर मैनपुरी की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से जीप टकरा गई। जीप का आगे का हिस्सा ट्राली में बुरी तरह फंस गया, जिससे जीप चला रहे सिपाही दिनेश कुशवाह घायल हो गए। हादसे को देख मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने सिपाही को जीप से निकालने के साथ ही मामले की जानकारी थाने में दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल सिपाही को तत्काल ही उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। घायल सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया है। बताया गया है कि ये जीप काफी पुरानी है, जो बार-बार खराब हो जाती थी। सिपाही जीप के सही कराने के लिए मैनपुरी गए थे, वहां से लौटते वक्त ये हादसा हो गया।