लखनऊ। पुलिस कमिश्नर ध्रुव कान्त ठाकुर उपायुक्त पूर्वी श्री अमित कुमार आनन्द व अपर पुलिस उपायुक्त महोदय एस.एम. कासिम के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ महोदया डा० अर्चना सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह थाना-पीजीआई के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के मद्देनजर उ0नि0 उमेश कुमार सिंह मह हमराह हे0का0 दिनेश श्रीवास्तव का0 धीरेन्द्र कुमार, का0 राजू लौर सेक्टर 6 सी के पास चेकिंग कर रहे थे कि दो व्यक्ति सरिया लिये जा रहे थे उनको रोक कर पूछताछ की गयी तो बताये की हम दोनो यह सरिया जीसएआर सेन्टर ए.डब्लू.एच.ओ. के पीछे वाली गली से लेकर आ रहे है। तभी दूसरी तरफ से वादी मुकदमा आशीष कुमार आ गये और बताये कि यह सरिया हमारी है जो चोरी हो गयी है। तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्ति सरिया छोड़कर भागने का प्रयास किये तो उक्त दोनो व्यक्तियों को घेर कर मुकदमा वादी की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनो व्यक्ति से भागने का कारण पूछते हुये नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1- अभिषेक पुत्र यश कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी गांधीनगर तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ 2- दीपक कुमार पुत्र मुन्नालाल उम्र वर्ष निवासी रथीन्द्रगनर तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ। बताया तथा भागने का कारण पूछने पर पकडे गये व्यक्तियो ने बताया कि यह सरिया हम दोनो ने आज चोरी की थी तथा इसी को बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। आप लोगो ने पकड़ लिया है। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
