मोर्निंग सिटी संवाददाता
हमीरपुर ! कस्बा कुरारा के नगर पंचायत कर्मचारी को भगत तालाब के पास स्थित गौशाला के पास एक पॉलिथीन में आधार कार्ड व रुपये मिले जिनको उसने थाने में जाकर कार्यालय में जमा किया है। नगर पंचायत में काम करने वाले कर्मचारी अनिल कुमार को कार्य करने जाते समय सड़क किनारे एक पॉलिथीन मिली उसने खोलकर देखा तो उसमें एक आधार कार्ड व 1905 रुपये निकले। जिसकी जानकारी उसने नगर पंचायत में दी। तब उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए अन्य कर्मचारियों के साथ थाने में जाकर कार्यालय में सौंप दिए। इस दौरान अनिरुद्ध पांडेय दीपू सिंह मौजूद रहे