मुंबई ! बीते साल नवंबर 2021 में बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया था। पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद पूनम को कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक न्यूज़ एजेंसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट में मुंबई पुलिस के बयान को साझा किया था जिसमें लिखा था, ‘एक्ट्रेस पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को कल मुंबई में गिरफ्तार किया गया था, जब एक्ट्रेस ने शिकायत की थी कि सैम बॉम्बे ने उनके साथ मारपीट की थी। इस घटना के बाद पूनम पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ इसके बाद अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पूनम पांडे ने सैम के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर बात की है।
पूनम पांडे ने कहा कि कोई भी औरत ये नहीं कि उसके साथ ऐसी घटना हो। मैंने उससे शादी की लेकिन फिर ऐसा हुआ और यह दिल दहलाने वाला था। यह भले ही सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन उतना भी नहीं है। इसके बाद पूनम पांडे ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कहा कि वो अभी भी सिंगल हैं और इस समय उन्हें किसी की तलाश नहीं है।
बता दें 27 जुलाई, 2020 को पूनम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर साझा करके सैम के साथ अपनी सगाई की घोषणा की। हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद ही पूनम ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया। वर्कफ्रंट की बात करें तो पूनम पांडे जल्द ही कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ में दिखाई देंगी। फैंस भी इस शो में उनके पर्सनालिटी को देखने के लिए बेताब हैं।