आगरा ।न्यायालयों में लंबित प्राचीन वादों के निस्तारण में न्यायालयों की सहायता के उद्देश्य से विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जनपद आगरा एवं इलाहाबाद में न्याय मित्रों की नियुक्ति की गई है।न्यायमित्र 15 वर्ष से अधिक अवधि से लंबित वादों के त्वरित निस्तारण में न्यायालयों की सहायता करेंगे। आगरा जनपद में श्री प्रवीण कुमार को न्याय मित्र नियुक्त किया गया है। श्री प्रवीण कुमार लगभग 8 वर्षों तक आगरा में विभिन्न न्यायिक पदों पर कार्यरत रहे हैं तथा लगभग 30 वर्ष की न्यायिक सेवा के उपरांत वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हुए। श्री प्रवीण कुमार का प्रयास रहेगा की प्राचीन वादों त्वरित निस्तारण हो ताकि वादकारियों को शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके।
