कोठी मीना बाजार मैदान में 3-4 अप्रैल को आयोजित होगा चेटीचण्ड महोत्सव के तहत दो दिवसीय झूलेलाल मेला
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक झांकियां, दर्जनों प्रकार के लगेंगे झूले, साईं लीलाशाह की भजन संध्या होगी आकर्षण का केन्द्र
मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। कोठी मीना बाजार में आज भूमि पूजन के साथ चेटीचण्ड महोत्सव के तहत 3-4 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे भगवान श्री झूलेलाल जी के विशाल सांस्कृतिक मेले की तैयारियां भी प्रारम्भ हो गईं। मुख्य अतिथि सोमनाथ धाम के मठादीश पीर गुरु डॉ. शंकरनाथ योगी ने भगवान झूलेलाल व साईं लीलाशाह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर विधि विधान से पूजन किया। इस अवसर पर बाबा रंगूनाम दाम के संत गुरमुखदास उदासीन व टंऊराम दरबार केदारनगर की संचालिका दीदी भगवन्ती साजनानी भी मौजूद थीं। पूजन प. भूपेन्द्र शर्मा ने कराया। मेला कमेटी के संरक्षक हेमन्त भोजवानी, जयप्रकाश धर्मानी व मेला संयोजक सुनील करमचन्दानी ने बताया कि मेले का शुभारम्भ 3 अप्रैल को शाम पांच बजे होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले एवं विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल होंगे। मुख्य अकर्षण 4 अप्रैल को स्वामी लीलाशह की भजन संध्या होगी, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु भाग लेंगे। मेला आयोजन में शहर की सभी पंचायतों का सहयोग रहेगा।
मेला कमेटी की कार्यकारिणी का हुआ गठन
भूमि पूजन के बाद आयोजित बैठक में मेला कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकायिरों को नियुक्त कर जिम्ममेदारियां सौंपी गईं।
मुख्य संरक्षकः गिरधारीलाल भगत्यानी, हेमन्त भोजवानी।
संरक्षकः टेकचंद चिभरानी, सुन्दरलाल हरजानी।
मेला व्यवस्ता प्रमुखः सर्यप्रकाश मदनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी।
मेला संयोजकः सुनील करमचंदानी।
सह संयोजकः श्याम भोजवानी, प्रदीप बनवारी, उमेश पेरवानी, नरेश लखवानी।
महामंत्रीः प्रकाश केशवानी, कोषाध्यक्षः जयप्रकाश धर्मानी, समन्वय प्रमुखः तीरथदास वरलानी, जेके मदनानी, नानकराम मानवानी, कन्हैया लाल मानवानी, गुलाब भाई, हीरालाल आसवानी, महेश सोनी को नियुक्त किया गया।