आगरा। आगरा मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक गोवर्धन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सभी रेलवे अधिकारीगण एवं सदस्य मौजूद रहे। जिसमें सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता मे सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। देवेन्द्र सिंह नलवंशी ने अपनी समस्या बताते हुए कहा की आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं 1.पर एक्सीलेटर बंद रहता है। ठा.योगेन्द्र सिंह ने बताया है कि स्टेशन के प्लैटफार्म पर आवारा जानवर आ जातें जिससे की यात्रियों की जान माल़ का खतरा बना रहता है। सतीश गोयल ने पथोली रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों को खड़ी कर दिया जाता ऐसा ना होकर उन ट्रेनों को ईदगाह में खड़ी कर दिया जाए तो यात्रियों के लिए सुविधा हो सके। मीनू जैन ने कहा कि आगरा फोर्ट पर यात्रियों के लिए रिटार्निग रूम बनना चाइये। मौजूद रहे राजकुमार शर्मा,प्रदीप बासन,रिंकू अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, राकेश चौहान, मुरारी लाल गोयल सभी सदस्य गड़ उपस्थित रहे।
