सरवनखेड़ा( कानपुर देहात) विकास खण्ड क्षेत्र के कस्बा गजनेर मे होने वाली पांच दिवसीय दशहरा रामलीला आगामी 30 सितम्बर से होगी जिसे लेकर आज रामलीला कमेटी अध्यक्ष व ग्राम प्रधान द्वारा रामलीला मैदान की सफाई कराई और तैयारियां जोरो से चालू है।
सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के कस्बा गजनेर मे प्राचीन समय से होती चली आ रही दशहरा रामलीला के सम्बंध मे रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजू बाजपेई ने बताया कि रामलीला का आयोजन पांच दिन होता चला आ रहा है जो कि इस वर्ष आगामी 30 सितम्बर से गणेश पूजन के साथ लीला का आयोजन किया जाएगा जो कि 5 सितम्बर तक चलेगा।जिसकी लीला कलाकारों से लेकर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है।और आज ग्राम प्रधान पति फिरोज मंसूरी की मदद से रामलीला मैदान की सफाई कराई जा रही है ।जो कि सफाई का कार्य कल तक पूरा हो जाएगा। रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजू बाजपेई ने बताया कि गजनेर मे हमेशा रामलीला मे हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है और उसका जीता जागता उदाहरण है कि ग्राम प्रधान मुस्लिम होने के बावजूद रामलीला मैदान मे रहकर सफाई कराई और वहा की व्यवस्था सम्हाली है। जब कि इस संबंध मे ग्राम प्रधान पति फिरोज मंसूरी ने बताया कि गजनेर कस्बे मे हमेशा धार्मिक आयोजनों मे हिन्दू मुस्लिम समाज के लोग शामिल हो कर मनाते चले आ रहे है।और कुछ अराजक तथ्यों द्वारा अराजकता फैलाने का प्रयास किया जाता है।जिसके लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग सराहनीय रहता है।