मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट / आगरा । कस्बा पिनाहट के पुराना राजाखेड़ा मार्ग स्थित कन्या विद्यालय के सामने बुधवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ने महान क्रांतिकारी पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर उनको याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता चंद्रशेखर चौहान ने पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए कहा।इस दौरान चंद्रशेखर चौहान ,मुकेश अरेले ,हर्ष कुमार कटारे ,धीरज कुशवाह, देवेश परिहार, मोहित शर्मा ,आर्यन गुप्ता ,अमित परिहार, कान्हा यादव ,मुकुल जोशी, सुधाकर परिहार ,सार्थक चौहान आदि मौजूद रहे।