मैनपुरी। जनपद में राशनकार्ड धारकों को 29 अप्रैल से राशन का वितरण शुरू हो जाएगा। इस बार उन्हें नमक, चना और रिफाइंड तेल के साथ गेहूं और चावल का भी वितरण किया जाएगा। पूर्ति विभाग की ओर से डीलरों को राशन के उठान के लिए निर्देशित किया गया है।
ज्ञात हो कि मौजूदा समय में राशन कार्डधारकों को दो अलग-अलग योजनाओं के तहत राशन वितरण किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गेहूं और चावल के साथ ही नमक, चना और रिफाइंड तेल दिया जाता है। वहीं दूसरी योजना में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केवल गेहूं और चावल का वितरण किया जाता है। अप्रैल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का वितरण तो हो चुका है, लेकिन आपूर्ति न होने के चलते इस वितरण में नमक, चना और रिफाइंड नहीं मिला था।
12 तक बांटने के शासन ने दिए आदेश
अब शासन ने 29 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहं और चावल का वितरण करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही रुका हुआ नमक, चना और रिफाइंड तेल भी वितरित किया जाएगा। जिले की 779 दुकानों के माध्यम से कुल 3.26 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जाएगा। शासन का पत्र आने के बाद पूर्ति विभाग ने सभी राशन डीलरों को तत्काल गोदाम से उठान करने के लिए निर्देशित कर दिया है।
राशन की कमी फिर बन सकती है रोड़ा
अप्रैल में दो बार अब तक वितरण हो चुका है। पहली बार मार्च का रुका हुआ राशन बांटा गया था तो वहीं दूसरी बार अप्रैल का मूल वितरण किया गया। दोनों ही बार ब्लॉक गोदामों पर राशन की कमी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। अंतिम तारीख तक भी कई डीलरों के यहां उठान नहीं हो सका, जिससे लोग राशन से वंचित रह गए।
क्या बोले जिला पूर्ति अधिकारी
जिला पूर्ति अधिकारी मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि शासन ने 29 अप्रैल से राशन वितरण कराने के आदेश दिए हैं। सभी डीलरों को राशन का तत्काल उठान करने के लिए आदेशित कर दिया गया है। इस बार समय से वितरण शुरू कराने के साथ ही समय से खत्म भी कराया जाएगा।