कानपुर देहात ( भोगनीपुर ) भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगनीपुर निवासी एक दुकानदार ने चार लोगों के विरुद्ध उसके साथ मारपीट करने का मामला भोगनीपुर कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने दुकानदार को मेडिकल परीक्षण के लिये सीएचसी पुखरायां में भेजा है। जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगनीपुर निवासी सिपाही लाल पुत्र हीरालाल ने भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि वह भोगनीपुर चैराहे पर अपनी पान-मसाले की दुकान रखे हुये था। भोगनीपुर निवासी प्रदीप उसके पास आया और उधार पान-मलासा मांगा। जब उसके द्वारा उधार देने से मना किया गया तो प्रदीप ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। गाली-गलौज का विरोध करने पर प्रदीप, अंगद व प्रदीप के पुत्र ऋषभ, रितिक ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में वह घायल हो गया। पुलिस ने सिपाही लाल की तहरीर पर प्रदीप, अंगद, ऋषभ, रितिक के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करते हुये सिपाही लाल को मेडिकल परीक्षण के लिये सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया।
