बाह/ आगरा ! सहकारी बैंकों के चेयरमैन व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह भदावर ने सहकारी समितियों की समीक्षा बैठक की जिसमें समितियों के लोन वितरण व बसूली, खाद की उपलब्धता और वितरण पर जोर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक समित पर कम से कम दो ट्रक यूरिया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे किसानों को फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके साथ ही खाद की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए यथाशीघ्र बिना भेदभाव के यूरिया का वितरण पारदर्शी ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से भी सहकारी समितियों से अधिक से अधिक लोन लेने व समय पर वापस जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि सहकारी बैंक से 3 प्रतिशत की दर से लोन मुहैया कराया जाता है इससे सस्ता लोन किसी भी बैंक का नहीं है इसलिए इसका अधिक से अधिक लाभ लें और समय पर लोन वापस करें। लोन बापस न करने की दशा में बैंकों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है जिससे लोन देने में समस्या आती है। पूर्व मंत्री ने बताया कि आने वाले समय मे समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार खत्म हो व पारदर्शिता साफ दिखे मीटिंग में उपस्थित संजीव यादव सचिव, ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान, सुनील गुप्ता चैयरमेन, उमेश सिसौदिया,अलकेन्द्र जादौन, अजीत भदौरिया,उपस्थित रहे।
