इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ में सुरक्षा को में चल रही पुलिसकर्मियों की गाड़ी और रोडवेज बस की टक्कर हो गई हादसे में गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। 

घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल लेने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि वह आज सुबह इटावा स्थित अपने आवास से फिरोजाबाद जनपद के कठफोरी के आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे। मैनपुरी जनपद की सीमा पर उनका काफिला गुजर रहा था इसी बीच मीठेपुर सीमा पर उनकी कार की स्पीड थोड़ी धीमी हुई और किनारे हो गई इस पर आगे स्कॉर्ट कर रहे पुलिस वाहन के चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रही औरैया डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस वाहन पर सवार उपनिरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल पंकज, शैलेंद्र कुमार, चालक वीरपाल सिंह, निजी सुरक्षाकर्मी इंद्रजीत यादव घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भर्ती करवाया है।