मैनपुरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में नगर के ईशन नदी के तट पर विशाल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। नदी तट पर एक साथ दस हजार दीप जलेंगे। उत्सव को लेकर स्वयंसेवकों ने जिला प्रचारक धर्मेन्द्र धवल के नेतृत्व में नदी के तट की साफ-सफाई की।
जिला प्रचारक श्री धवल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मयनपुरी नगर के तत्वावधान में आज 22 अक्टूबर दिन शनिवार को नगर के ईशन नदी के तट पर, महाराजा तेजसिंह पार्क के पास सायं 5 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को लेकर पिछले कई दिनों से स्वयंसेवकों द्वारा नदी के तट का साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।
जिला प्रचारक ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत नदी के तट पर 10 हजार से अधिक दीप प्रज्जवलित कराने का लक्ष्य है, जो जनसहयोग से होगा।
साथ लाये पांच दीपक, तेल, बाती
जिला प्रचारक धर्मेन्द्र धवल ने नगरवासियों से अपील करते हुये कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें, प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ पांच दीपक तेल बाती साथ लेकर आए।