कानपुर देहात(राजपुर)। राज्य पोषण माह के तहत मंगलवार को राजपुर ब्लॉक परिसर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन हुआ और नौनिहालों का अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गुलाबी रंग की साड़ियां बांटी गयी। सीडीपीओ ने गर्भवती महिलाओं को बच्चों के पोषण आहार के बारे में जानकारी दी। बताते चलें कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ब्लॉक परिसर राजपुर में साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राकेश कटियार द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान ब्लॉक क्षेत्र की दस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साड़ियां वितरण की गईं। इस दौरान क्षेत्र की तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की गई साथ ही दो नौनिहालों का अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राकेश कटियार ने कहा कि ग्रामीणाचंल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नौनिहालों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में अहम भूमिका है। केंद्र व प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों के लिए अग्रसर है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन ने निशुल्क साड़ियां दी है। इसके बाद सहायिकाओं को भी साड़ियां वितरण की जायेगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पटेल ने कहा कि शासन की मंशानुरुप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नौनिहालों के प्रति अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए नियमित आंगनबाड़ी सेंटर खोले जाये। कार्यक्रम में अखिलेश कटियार, सीडीपीओ वंदना सचान समेत नीरस देवी, सरिता पाल, सुमन, मंजू, रीता, हसीन, विनीता, सुषमा, मीना समेत 139 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
