किशनी/मैनपुरी। सोमवार को किशनी के दिल्ली पब्लिक इन्टरनेशनल स्कूल में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने बुद्ध पूर्णिमा पर गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में आये लोगों को खण्ड सह संघचालक नेत्रपाल जी महात्मा बुद्ध के जीवन वृत्त पर व उनके द्वारा विश्व को दिए पंचशील पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी में खण्ड सह संघ चालक नेत्रपाल ने कहा कि बौद्ध धर्म करुणा पर आधारित है। लुम्बिनी में जन्म के सातवें दिन ही सिद्धार्थ की मां का निधन हो गया तब उनकी मौसी गौतमी ने उनका पालन पोषण किया। राजकुमार सिद्धार्थ के बारे में बचपन मे ही भविष्यवाणी हो गयी थी कि वो या तो प्रतापी राजा बनेंगे या विश्व के सूत्रधार बनेगें। लेकिन सिद्धार्थ ने विश्व कल्याण का रास्ता चुना। हिन्दू समाज हमेशा विजयी होकर आगे बढ़ा है। हमारे व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण देश गुलाम हुआ था। आज हम सबको संगठित होने की आवश्यकता है। इसके बल पर हम बड़ी से बड़ी शक्तियों को। हरा सकते हैं। गोष्ठी में नगर संघ चालक मुनीन्द्र सिंह, नगर कार्यवाह पारस गुप्ता, शिवानू चौहान, राहुल तोमर, रवि चौहान, नितीश पाल, साहिल मिश्रा, दीपेंद्र चौहान, उमाकांत यादव, कमलकान्त शर्मा, आशीष गुप्ता, पंडा शाक्य, आर्यन गुप्ता, पंकज सक्सेना आदि मौजूद थे।
