लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद उसके शव को तेलीबाग के श्मशान घाट के अंदर फेंक दिया गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। श्मशान घाट के निकट शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे मजदूरो व श्मशान घाट में काम करने वाले चंदन ने युवक का शव श्मशान के अंदर पड़ा हुआ देखा। जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। चंदन का कहना था कि ईट से कई बार उसके सर पर वार किए गए हैं, लोगों ने फोन करके जानकारी पुलिस को दी। मृतक युवक का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था । सूचना मिलने पर पीजीआई इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ,तेलीबाग चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर देर तक जांच-पड़ताल की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैं । शुरुवाती जांच पड़ताल में सामने आया है कि मृतक मजदूरी करता था और तेलीबाग चौराहे पर ही रुकता था । एक सवाल यह भी है कि युवक की हत्या क्या कहीं और करके शव को श्मशान घाट के अंदर फेंका गया या वारदात को इसी स्थान पर अंजाम दिया गया। पीजीआई इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। युवक स्लेटी रंग की पैट, लाल रंग की शर्ट, काले रंग की जैकेट और नीले रंग की अंडरवियर पहने हुए था ।
