इटावा। जनपद में स्थित सफारी पार्क में शेर मनन को स्किन कैंसर हुआ है। इसकी रिपोर्ट भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान बरेली से आ गई है। उसका इलाज किया जा रहा है।
सफारी पार्क के उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बब्बर शेर मनन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा है। जिसके चलते कीपर द्वारा उसे हैंड फीडिंग कराई जा रही है। उसका इलाज सफारी पार्क के पशु चिकित्सक एवं कानपुर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक के सहयोग से किया जा रहा है।
पंद्रह दिन पूर्व शेर मनन का सैंपल जांच हेतु भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई है। रिपोर्ट के अनुसार मनन को एमीलेंटोइक मेलानुमा नाम की बीमारी है जो एक प्रकार का स्किन कैंसर होता है। इसके ठीक होने की संभावना न्यूनतम है।
उन्होंने बताया कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. पावड़े द्वारा इलाज कराने की सलाह दी गई है। इस संबंध में पैनल के अन्य चिकित्सकों से भी राय ली जा रही है।