मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा ! मंगलम परिवार द्वारा आयोजित श्री राम कथा दिनांक 19 से 25 दिसंबर 2022 कोठी मीना बाजार में दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगी। मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल ने बताया की राकेश अग्रवाल के आवास पर बस सेवा से उपयुक्त एक बैठक आहूत हुई बैठक की पूरी बागडोर व्यवस्था प्रमुख हेमंत भोजवानी ने संभाली एवं सभी महिलाओं व पुरुषों को अपने अपने क्षेत्र से बस द्वारा चित्रकूट धाम कोठी मीना बाजार में कथा सुनने हेतु श्रोताओ को पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी सभी क्षेत्रों में बस सेवा निशुल्क होगी जो भी भक्त जन कथा श्रवण हेतु आना चाहें वह बस प्रावस्था प्रमुख से संपर्क कर सकते हैंं कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाएं ममता शर्मा शशि गुप्ता सीता धाकड़ किरण तनेजा सविता चौधरी चेतन भारद्वाज सुनीता पाठक कविता अग्रवाल राधा शर्मा सपना जैन आशा अग्रवाल वंदना अग्रवाल नीलिमा शर्मा गीतिका सचदेवा रेखा अग्रवाल निकिता अग्रवाल आदि उपस्थित रही।