मैनपुरी। शनिवार को बिशेष जांच दल (एसआईटी) थाना भोगांव पहुंची जहां पर बंद कमरे में करीब 10 से अधिक संदिग्धों से अलग-अलग पूछताछ की। दोपहर करीब 12 बजे पहुंची टीम शाम करीब पांच बजे जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर लौट गई। पूछताछ के बाद सभी से आधार कार्ड पर हस्ताक्षर भी कराए गए।
ज्ञात हो कि थाना भोगांव क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा कथित हत्या व दुष्कर्म मामले में एडीजी भानू भास्कर के निर्देशन में जांच कर रही एसआईटी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पूर्व में प्रधानाचार्या को छात्रा की खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का जिम्मेदार मानते हुए चार्जशीट दायर कर जेल भेज चुकी है। लेकिन अभी तक छात्रा के साथ दुष्कर्म के राज से पर्दा नहीं हटा सकी है। शुक्रवार को थाने पहुंची टीम ने प्रभारी निरीक्षक के साथ बंद कमरे में घंटो बातचीत की थी। शनिवार को दोपहर 12 बजे थाना पहुंची एसआईटी टीम के सदस्यों ने कस्बा के करीब 10 से अधिक लोगों से अलग-अलग बंद कमरे में पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ को आने वाले लोगों में दो अधिवक्ता भी शामिल थे। सभी से आधार कार्ड पर हस्ताक्षर भी कराए गए।