रिपोर्ट — डीके निगम
बुलंदशहर! सामाजिक कार्यों में सबसे अग्रणी रहने वाले श्री संतोष मेमोरियल सेवा संस्थान के डायरेक्टर ठा.विजय राघव व संस्थान की लक्ष्मी रानी ने अपने विवाह की वर्षगांठ पर एक अनोखी मिसाल पेश की मलकपुर के दो बच्चे पुष्पेंद्र व ओमवीर को पालक के रूप में गोद लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली आपको बताते चलें मलकपुर निवासी भूरा सिंह व उनकी पत्नी सरला देवी एक गंभीर बीमारी के चलते 4 वर्ष पूर्व निधन हो गया था परिवार में एक बड़ा भाई हैं जिसकी उम्र अभी 17 वर्ष है परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है बड़ा भाई गांव में ही मजदूरी करके घर का खर्च चलाता है घर की स्थिति बहुत दयनीय है लक्ष्मी रानी ने कहा शिक्षा मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन निरर्थक है हम बच्चों की शिक्षा खर्च उठाने की जिम्मेदारी लेते हैं श्री संतोष मेमोरियल सेवा संस्थान के डायरेक्टर ठा.विजय राघव ने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले 8 वर्षों से नियमित रूप से जरूरतमंद, अनाथ, असहाय लोगों की मदद की जा रही है ठा.विजय राघव व लक्ष्मी रानी को आशीर्वाद व बधाई देने के लिए क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव शिक्षक रामपाल सिंह, जगपाल सिंह राघव, प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह राघव, भूपेंद्र सिंह, पदम सिंह, बबली आदि लोगों ने गिफ्ट भेंट कर बधाई दी और उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय का आभार प्रकट किया l