फर्रुखाबाद। 194 सदर विधानसभा जिला फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी से संयुक्त प्रत्याशी सुमन शाक्य के समर्थन में मुरली यादव राष्ट्रीय सचिव समाजवादी छात्र सभा एवं प्रभारी द्वारा आज अपनी टीम के साथ फर्रुखाबाद सदर विधानसभा के कनजाना ,रतनपुर ,रुनी ,धनसुआ महमदपुर , आदि गांवों में डोर टू डोर जाकर सुमन शाक्य के समर्थन में वोट देने की लोगो से अपील कर रहे है। मुरली यादव ने बताया कि पूरे फर्रुखाबाद में जनता का अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। और जनता ने अब मन बना लिया है और वह अब अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। जनता योगी राज में परेशान हो गयी है महगाई ने आम लोगो की कमर तोड़ दी है। गरीब और गरीब हो गया है अमीर और अमीर होता जा रहा है। अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है भ्रष्टाचार कम होने की वजह बढ़ता ही जा रहा है। शिक्षित लोगो को नौकरियां नही मिल रही है युवा बेरोजगार है। योगी पुलिस जनता पर लाठीचार्ज कर रही है। अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हो रहा है। लोग न्याय के लिए थाना चौकी जाते है वहा उन्हें न्याय नही मिल पा रहा है। इन सभी समस्याओं से जनता दुखी हो गयी है और वह अब बदलाव का मन बना चुकी है। और अब बदलाव होगा अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे । जनसंपर्क के दौरान रिंकू यादव राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, शैलू यादव, बिट्टू यदुवंशी, प्रवीन यादव, शिवम यादव, हेमंत यादव, आदि लोग भी मौजूद रहे।
