पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के बाद नमाज के बाद देशभर में जमकर प्रदर्शन हुए. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने सभी प्रावक्ताओं के डिबेट में शामिल होने पर रोक लगा दी है. समाजवादी पार्टी के सभी मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रदेश और देश भर में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों को लेकर होने वाली डिबेट में भाग न लिया जाए न ही कोई बयान जारी किया जाए। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने उलेमाओं और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि इस्लाम और मुसलमानों का मजाक उड़ाने वाले टीवी चैनलों की बहस और डिबेट्स में शामिल न हों. बोर्ड ने कहा कि अगर हम इन कार्यक्रमों और चैनलों का बहिष्कार करते हैं तो इससे न केवल उनकी टीआरपी कम होगी बल्कि वे अपने उद्देश्य में बुरी तरह फेल भी होंगे।
