मोर्निंग सिटी संवाददाता
रिपोर्ट – चंद्र प्रकाश
बाह।तहसील बाह के अंतर्गत ग्राम बटेश्वर मे सुशासन सप्ताह प्रशासन गॉव की ओर से दिनांक 9 दिसंबर से 25दिसंबर तक लोक शिकायतों का निराकरण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं मे पंजीकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन उपजिलाधिकारी बाह रतन वर्मा, गौरव कुमार नायब तहसीलदार के दुवारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें असहाय लोगो को एवं झोपडी पटरी पर निवास कर रहे गरीब लोगो को कम्बल बाटे गये जिससे कड़ाके की ठण्ड से बचा जा सके कम्बल कार्यक्रम मे उपस्थिति ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान, जयपाल, आकाश, करन, फरेन्द्र, आदि लोग मौजूद रहे.!