ब्यूरो रिपोर्ट
आगरा। लगातार देश में सड़क दुर्घटना के मामले तेजी के साथ सामने आ रहे है। शनिवार को रात को भी कानपुर में हुई एक दुर्घटना में 26 लोगो की मौत हो गई। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रविवार को आगरा के मुख्यचिक्तिसा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव के द्वारा गुड़ सेमेरिटन के दायित्व व योजना के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसको विशेष सड़क दुघर्टना अभियान का नाम दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यह जागरूकता कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश लोगो को सड़क दुर्घटना से बचाना है। इस जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस, आम नागरिक, समाजसेवियों के साथ ही अन्य लोगो ने भाग लिया है, और सभी को सड़क दुर्घटना को लेकर जागरूक किया है। आने वाले समय पर इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे जिससे कि लोग जागरूक रहे और मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग भी जरूर करे। इसी के साथ ही नशे की हालत में गाड़ी बिलकुल भी न चलाए। इस मौके पर डाक्टर मुकेश गोयल, डाक्टर मयंक बंसल, सौरभ माहेश्वरी, राजीव पंडित जी, अश्वनी शर्मा, इंस्पेक्टर शेर सिंह, सहित थाना एत्माद्दौला स्टॉफ एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।