बदायूं/सैदपुर ! कस्बा सैदपुर के सैयद याकूब अली तालिब अली इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ जिसमें इंटर कालेज के लड़के और लड़की ग्रुप में अलग-अलग प्रतियोगिता हुई दौड़ प्रतियोगिता में सुभान खान प्रथम,सोनू शाक्य द्वितीय,हासिल हुसैन तृतीय स्थान पर रहे लड़की वर्ग में मुस्कान प्रथम,दिशा शाक्य द्वितीय,बबली तृतीय स्थान पर रही 14 नवंबर को घोषणा प्रतियोगिता में शिवली दाऊद प्रथम,अजमा खान द्वितीय और रिजा फातिमा तृतीय स्थान पर रही कला प्रतियोगिता में गुड़िया प्रथम, शिबली द्वितीय और शिफा नूरी तृतीय स्थान पर रही मुख्य अतिथि सैयद शाहिद अली और सैयद मुजाहिद अली ने प्रबंध समिति की तरफ से जीतने वाले लड़के,लड़कियो को पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम का संचालन दाऊद अली प्रिंसिपल की ओर से किया गया सचिन सक्सेना,विपिन पाल,अजरुदीन, संजय गुप्ता आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
