आगरा / फतेहाबाद ! विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र मे लिखा है कि 10 फरवरी को मतदान होना नियत था।आपके द्वारा अथक प्रयास, परिश्रम, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया।जिसके फलस्वरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन निर्विद्य एवं सकुशल संपन्न हुआ।आपका कार्य अत्यंत प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है।जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा एवं सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
