
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने जनपद से वीवीआइपी ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया।
महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भारत सरकार, राज्यपाल उ.प्र., मुख्यमंत्री उ.प्र के ग्राम परौंख थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के 3 जून को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ कर उक्त वीवीआईपी कार्यक्रम को सतर्कता से ड्यूटी करते हुए सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया।
वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने आज रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया और खाद्य सामग्री, मेस, दैनिक उपयोग संबंधी आवश्यक सामान, रात्रि विश्राम संबंधी सामान एवं प्राथमिक चिकित्सीय उपचार हेतु दवाइयां इत्यादि उपलब्ध कराकर सरकारी बसों से रवाना किया।
